google ने announcement कर दिया है । अब google + बंद हो जायेगा । इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाला हूँ आख़िर Google ने Google + को बंद करने का फैसला लिया । Google + ये google का ही product है । इससे पहले हम जान लें
Google plus कब launch किया गया था ?
Google plus 28 june 2011 को launch किया गया था । google plus का users 100 million से ऊपर था सन् 2011 में इसे Vic gundotra , Bradley Horowits ने बनाया था इसका owner Google LLC है ।
Google plus को क्यों बंद किया गया इसका पांच मुख्य कारण ।
आखिर क्यों google ने google plus को हटाने का फैसला लिया है ।
Google plus क्यों बंद हो रहा है इस पोस्ट में 5 मुख्य कारण बता रहा हूँ ।
1 — Google + compare Facebook and other social media site
Google plus facebook से compare करने के लिए बनाया था । लेकिन facebook के सामने उसे हार माननी पड़ी । आप कभी फेसबुक और google plus जरूर ही use किया होगा । आपने देखा होगा google plus में वैसा ही like ,comment, और share करने का options दिया था पर facebook के सामने google plus कुछ नहीं था । इसलिए google plus unsuccessful हुआ । और उसे बंद करने का निर्णय लिया ।
2 — unlike Degine in Google plus
Google plus का डिजाइन बिलकुल अच्छी नहीं थी । google plus user को डिजाइन अच्छी नहीं होने का कारण इसकी user बहुत कम था । इसकी डिजाइन इतनी खराब थी । कोई भी user इसे unlike कर देगा। इसके features भी कुछ अलग था जो कई user को समझ नहीं आता था । जिस वजह से इसके user इसको नापसंद करने लगा । और इसके user बहुत कम हो गए ।
3 — not mobile friendly Google plus site
Google plus मोबाइल में अच्छी से पेज नहीं खुलता था । आज के समय में लोग मोबाइल हो use करते थे । जिस कारण इसके यूजर कम हो गए । अन्य social media जैसे facebook ,tweeter etc ये सभी popular social media इन सब में मोबाईल में अच्छी तरह खुलता है इस लिए । लोग यही सब पसंद किया ।
4 — no update features Google plus social media
जैसा की facebook ,Twitter ,Instagram ये सभी हमेशा कुछ न कुछ अपने user के लिए update या नया features लाते रहते हैं । पर Google plus का update कभी कभी आता था या नहीं भी आता था । इस लिए यहाँ भी google plus को लोग unlike ही किया ।
5 — no experience in Google plus user.
Google plus बंद होने के कारण यह भी है । google plus में user को समझ नहीं आता था । कैसे क्या करें । google plus में features तो कुछ इस तरह की थी । user को पता ही नहीं होता था हमारे पास कितने friends है । कितने members है । other social media Facebook, Twitter Instagram etc से compare करे तो google plus कुछ नहीं था । इसलिये google plus user भी इसे unlike करने लगा ।
Last word — why Google plus social media is end
दोस्तों ये पोस्ट में मैंने google plus बंद होने का पांच कारण बताया है। simple सब्दों में कहु तो Google plus को लोग नापसन्द करने लगा था । जहाँ other social media site Facebook ,Tweetr ,में 5 लोग join किया तो गूगल plus में एक भी नहीं । दूसरा सबसे बड़ा कारण ये है google plus facebook को टक्कर देने के लिए बनाया था । जिसमे google plus को हार माननी पड़ी और वो google plus को बंद करने का फैसला लिया ।
Writer about — दोस्तों इस पोस्ट में मैंने 5 reason बताया है google plus क्यों बंद हुआ । दोस्तों अगर आपको लगता है । कोई और reasons हो सकता है तो comment में जरूर बताये ।
Good info…….
☺️☺️☺️☺️
Thank you very much sir